
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोलने की मंजूरी दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही रायपुर के राजातालाब नूरानी चौक स्थित नूरानी चौकी अब पूरी तरह थाने के रूप में काम करेगी।
14 जिलों रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़, कोरबा, जशपुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में थाने खुलेंगे।

बालोद मे 3 नए थाने मंगलतराई, लाटाबोर्ड, करहिभदर को पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकि है!

Author: Philip chacko
Post Views: 51