




बालोद भाजपा कांग्रेस लगा सकती है नए प्रत्याशी पर दाव गुटबाजी की हवा को देखते हुए नए चेहरों पर दाव लगाया जा सकता है पालिका चुनाव मे महिला आरक्षण के तय होते ही जहाँ शहर के अंदर राजनीती करने वाले कई चेहरों मे निराशा दिखाई दे रही है तो वही कुछ को रजनीति मे नई आशा दिखाई दे रही है, और मातृशक्ति पर अपना दाव लगाते नजर आ रहे है वही दोनों ही बड़ी पार्टियां इस बार विवादों से बचते हुए नए चेहरों पर दाव लगा सकती है जिसके चलते नए नए चेहरों की तलाश जारी है वही कुछ नाम जो सामने आ रहे है उनमे भाजपा कांग्रेस की ओर से भी कई नामो की लिस्ट है भाजपा से जहाँ पूर्व पालिका अध्यक्ष लीला लाले शर्मा, प्रतिभा चौधरी, वही नए चेहरों मे निशा अभिषेक योगी, मोना टुवानी,हरिप्रिया कैलाश बिसोई, प्रीति देशमुख वही कांग्रेस से दीप्ती विनोद शर्मा, प्रियंका विकास चोपडा,मृदुला धीरज उपाध्याय, पदमणी नन्नू साहू जैसे नाम सामने आ रहे है इसके अलावा रजनीति के बाजार मे कुछ अन्य नामो की चर्चा है किन्तु इन नामो की चर्चा सिर्फ चर्चा है या फिर कोई गुप्तरणनीति इसका राज रजनीतिक चाणक्यों के हाथ है जो देर सबेर बालोद की जनता को समझ आ जायेगा बस थोड़ा इंतजार का मजा लीजिये किस की किस्मत मे है बालोद पालिका अध्यक्ष का ताज!
