
बालोद के हृदय स्थल सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में हुआ प्रकाश व्यवस्था
बालोद । रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्त्व के युवा सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में खुलेआम बेखौफ होकर नशापान करते दिखाई पड़ जाते हैं शराब आदि पीकर शराब की बोतलों को भी वहीं फोड़ कर चले जाते हैं इन सबसे यहां का माहौल दिनोदिन बिगड़ने लगा था एक समय था जब इस मैदान में लोग रात्रि में परिवार सहित पैदल चहलकदमी करने आते थे पर अब आने से भी डरते हैं यह मैदान असामाजिक तत्त्वों के लिए अनैतिक कार्यो का अड्डा बन गया है इन सबसे परेशान होकर लोगो ने नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी से इसकी शिकायत नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व की थी जिनकी शिकायत थी कि यहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाए ताकि महिलाएं और बच्चे भी रात्रि में मैदान में बेखौफ घूम सके

मैदान में अंधेरा का फायदा उठाकर बालोद के असामाजिक तत्त्व यहां खुले आम बेखौफ नशा इत्यादि करते नजर आ जाते है महिलाएं एवं बच्चे रात में पैदल टहलने के लिए इस मैदान में नशे के आगोश में बैठे युवाओं से डरने लगे थे नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने जनसरोकार को ध्यान में रखकर मैदान के निकट सभी विद्युत पोलो में स्ट्रीट लाइट पालिका के माध्यम से लगावाया ताकि मैदान में अंधेरा ना रहे वहीं उन्होंने लोगो को आश्वासन दिलाया कि थाना निरीक्षक से मिलकर यहां रात्रि गस्त करवाने की भी बात करी जाएगी ताकि कोई हादसा घटित ना हो वहीं नए पालिका परिसर के गार्डन में भी अंधेरा होने से यहां भी धीरे धीरे युवाओं का अड्डा नशापान के लिए होने लगा था यहां भी प्रकाश व्यवस्था सुदृढ करवाते हुए नशापान करने वालो को यहां प्रसय नही देने का कार्य किया है यहां लगे गार्डन लाइट की मरम्मत संधारण कर नए स्ट्रीट लाइट लगवा कर प्रकाश व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे भी यहां आकर खेल सके इस अवसर पर पार्षद एवं मजदूर नेता गिरिजेश गुप्ता पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन महेश पाठक राहुल साहू सौरभ जैन गोविंद सोलवंशी तुलेश साहू गौतम गुप्ता प्रेम साहू आशु कौशिक जीत यादव भी उपस्थित रहे
