
जगदलपुर -विकासखंड बकावन्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़ावन्ड में आदिवासी भतरा समाज का भवन उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के द्वारा ग्राम देवता एवं मावली माता के छत्र पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर आदिवासी भतरा समाज भवन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने आदिवासी विकास प्राधिकरण योजना के अंतर्गत अपने मद से 10 लख रुपए की स्वीकृति किया गया था। साथ ही देव गुड़ी फिरंता माता के लिए भी भूमि पूजन किया गया।कार्यक्रम में आदिवासी भतरा समाज के संभागीय अध्यक्ष रतन कश्यप जिला उपाध्यक्ष ललित पुजारी बलराम पुजारी कमलोचन पटेल शोभासिंह कश्यप हरदास कश्यप दुर्जन सिंह कश्यप दयानाथ कश्यप सोनसिंग भारती जानकी राम सेठिया गौतम कुमार नाग ग्राम सरपंच श्रीमती धनाय बाकड़े जगमोहन बघेल अर्जुन कश्यप मजहर खान लोकनाथ कोटवार और क्षेत्र के समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं समाज प्रमुख गण महिला पुरुष उपस्थित थे।

