*बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी व समस्याओं के शीघ्र निराकरण किए जाने संबंधी आश्वासन दिया माता बहनें द्वारा बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का जगह-जगह पुष्प मालाओं से स्वागत किया*
*श्री बघेल ने जलनी माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना करते हुए ग्राम पंचायत वनकोमार के नवनिर्मित जलनी माता मंदिर का लोकार्पण कर ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
*बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा नवनिर्मित उचित मूल्य की दुकान के भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया जिससे अब राशन वितरण परेशानी से निजात मिल पायेगी उचित मूल्य दुकान का सरकारी भवन नहीं होने के चलते खाद्यान्न वितरण के लिए बार-बार जगह बदलनी पड़ती थी ऐसे में निश्चित जगह नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था मगर अब पंचायत द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दस लाख की बनी उचित मूल्य की दुकान से अब ग्रामवासियों को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने राहत दिया हैं*
*श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल*
*बकावंड के ग्राम जैतगिरी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन गुरुवार को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल कथा में शामिल हुए जहां उन्होंने व्यासपीठ में विराजमान कांकेर से कथावाचक पंडित तोरन महाराज एवं महिला मंडल से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उन्होंने कथा में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया*
*इस दौरान मौजूद रहे करपावंड ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाइक, विधायक प्रतिनिधि गोपाल कश्यप,घनश्याम नाग, बस्तर विधायक सोशल मिडिया प्रतिनिधि राजेश कुमार,कुलधर कश्यप,सरपंच टोपीराम, उप सरपंच हेमसिंह नेताम,ओमकार सिंह बैस, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी,यदुराम बघेल, हरिराम, कोटवार,बसंत चंदेल, ईश्वर गागड़ा, रामप्रसाद तिवारी, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र भोयर, अनंत भोयर,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।*