खिलेश साहू/धमतरी – भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में जुआ खेलते हुए चार युवकों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन युवकों को पन्ना तालाब के पास से पकड़ा। आरोपियों के पास से कुल 3130 रुपये नकद और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी बरामद की गई है।
घटना का विवरण
8 अक्टूबर 2024 को ग्राम पचपेड़ी के पन्ना तालाब के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भखारा पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और गवाहों की उपस्थिति में जुआ रेड की कार्रवाई की। मौके से चार युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य जुआरी पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पते निम्नलिखित हैं:
- महेश्वर साहू, पिता भूपत साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 08, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी।
- प्रकाश कुमार साहू, पिता खोमन लाल साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 18, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी।
- युवराज साहू, पिता कृष्ण कुमार साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 20, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी।
- सोनसाय साहू, पिता नेतराम साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 14, पचपेड़ी, थाना भखारा, जिला धमतरी।
इन चारों युवकों के पास से कुल 3130 रुपये नकद और ताश की 52 पत्तियाँ जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है और अपराध क्रमांक 175/2024 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की तत्परता और योगदान
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक क्रमांक 232 खिनेश साहू, प्रधान आरक्षक क्रमांक 15 त्रिलोकी बघेल, आरक्षक क्रमांक 276 खुमान लाल साहू, आरक्षक क्रमांक 768 हेमराज नेताम, आरक्षक क्रमांक 615 ईश्वर साहू और आरक्षक क्रमांक 583 खेम लाल निषाद का विशेष योगदान रहा। पुलिस की तत्परता से यह कार्रवाई सफल हो पाई, जिससे जुए के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सका है।
निष्कर्ष
भखारा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए युवकों पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई से समाज में जुए जैसे अपराधों को रोकने में पुलिस की भूमिका और अहम हो जाती है। पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जुए जैसे अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS