Former Chief Minister Bhupesh Baghel’s visit to Orissa today : लोकसभा चुनाव का तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया हैं. वहीं इस बीच सभी पार्टी के नेताओं का चुनावी दौरा इस दौरान लगातार जारी हैं. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज उड़ीसा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी के चुनावी सभाओं का कमान संभालेंगे. बता दें कि पूर्व सीएम बघेल उड़ीसा में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे. भूपेश बघेल उड़ीसा में आज दो सभाओं को संबोधित करेंगे .
यहां करेंगे जनसभाओं को संबोधित :- जानकारी के मुताबिक पूरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उड़ीसा के दो जिलों का दौरे पर रहेंगे.भूपेश बघेल आज रायगड़ा और कालाहांडी जिले में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे . बता दें कि बघेल ओडिशा के काशीपुर में रोड शो करेंगे जिसके बाद वह प्रत्याशी के साथ बैठक करेंगे. कांग्रेस के लोक सभा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार – प्रसार करेंगे. इसके अलावा इन सभी कार्यक्रम के बाद वह देर शाम को वापस छत्तीसगढ़ आयेंगे.इसके साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय का भी आज उड़ीसा में चुनावी दौरा हैं, और आज वह दो सभाओं को संबोधित करेंगे.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS