तेज रफ़्तार कार ने रौंदा बच्चे को घटना डोंडी के पास खैरवाही की है, बच्चे रूद्र कुमार उम्र 5 वर्ष पिता प्रदीप कुमार के पैर में गंभीर चोट आयी है एक पैर फ़्रेक्ट्चर हो चूका है , बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से उसे दल्ली रेफर कर दिया गया घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है, किन्तु एम्बुलेंस के ना पहुंचने से ग्रामीण नाराज़ होकर चक्का जाम करने पर मजबूर हो गए, और डौंडी से थाना प्रभारी अनिल ठाकुर जी के आने के बाद ग्रामीणो को समझाईइस देकर शांत कराया ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर आज ही बनाने की जिद पर अड़े थे
घटना के लिखे जाने तक वाहन चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुईं थी किन्तु डौंडी थाना प्रभारी द्वारा सभी जगह नाके बंदी करवा दी है ताकि वाहन को पकड़ा जा सके,भीड़ ने लगभग 2घंटे तक चक्का जाम किया था जिस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी !सी जी फर्स्ट न्यूज़ के लिए फिलिप चाको की ग्राउंड रिपोर्ट
तेज रफ़्तार कार ने रौंदा बच्चे को घटना डोंडी के पास खैरवाही की है, बच्चे रूद्र कुमार उम्र 5 वर्ष पिता प्रदीप कुमार के पैर में गंभीर चोट आयी है एक पैर फ़्रेक्ट्चर हो चूका है , बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ से उसे दल्ली रेफर कर दिया गया घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है, किन्तु एम्बुलेंस के ना पहुंचने से ग्रामीण नाराज़ होकर चक्का जाम करने पर मजबूर हो गए, और डौंडी से थाना प्रभारी अनिल ठाकुर जी के आने के बाद ग्रामीणो को समझाईइस देकर शांत कराया ग्रामीण सड़क पर ब्रेकर आज ही बनाने की जिद पर अड़े थे घटना के लिखे जाने तक वाहन चालक के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुईं थी किन्तु डौंडी थाना प्रभारी द्वारा सभी जगह नाके बंदी करवा दी है ताकि वाहन को पकड़ा जा सके,भीड़ ने लगभग 2घंटे तक चक्का जाम किया था जिस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी !सी जी फर्स्ट न्यूज़ के लिए फिलिप चाको की ग्राउंड रिपोर्ट
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS