Bihar: जाति जनगणना के मुद्दे पर PM मोदी से मुलाक़ात के बाद बोले CM नीतीश- सकारात्मक नतीजा निकलेगा, तेजस्वी ने कहा- जनहित में सारी पार्टियां साथ आयीं

सीएम नीतीश कुमार के साथ 11 दलों के नेताओं ने की पीएम मोदी से मुलाकात.

नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने कहा है कि निश्चित रूप से जातीय जनगणना पर विचार करके निर्णय लिया जाना चाहिए. हम लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जातीय जनगणना अगर होती है तो सभी जातियों की असल संख्या पता चलेगी तब उनके विकास के लिए सही निर्णय लिया जा सकेगा.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में 11 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. 11 अलग-अलग दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री से मिलकर जाति आधारित जनगणना को लेकर अपना पक्ष रखा. 11 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मंडल ने साउथ ब्लॉक के प्रधानमंत्री कार्यालय पर मुलाकात की.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में जाति जनगणना पर प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों की बात सुनी. हमने पीएम से इस पर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग शुरू से ही जातीय जनगणना (caste based census) को लेकर अपनी बात कह रहे हैं. बिहार ही नहीं पूरे देश में लोग इसके बारे में सोचते हैं. इसी दृष्टिकोण को लेकर हम लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी बात रखी.

जातियों की असल संख्या पता चलेगी तो उनके विकास के लिए सही निर्णय लिया जा सकेगा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी लोगों ने प्रधानमंत्री को सारी बात बता दी है .जातीय जनगणना के पक्ष में सारी बातें बता दी है .उन्होंने पूरी तौर पर सब लोगों की बातें सुनी है. सब लोगों ने जातीय जनगणना के पक्ष में एक-एक बातें कही. जिससको बहुत ध्यान से प्रधानमंत्री मोदी ने सुना है. उन्‍होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद है कि सकारात्मक नतीजा निकलेगा. नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने कहा है कि निश्चित रूप से जातीय जनगणना पर विचार करके निर्णय लिया जाना चाहिए. हम लोगों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जातीय जनगणना अगर होती है तो सभी जातियों की असल संख्या पता चलेगी तब उनके विकास के लिए सही निर्णय लिया जा सकेगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रहित में बिहार की सभी पार्टियां एक हुई हैं.

सीएम नीतीश के साथ 11 दलों के नेताओं ने की पीएम मोदी से मुलाकात

सीएम नीतीश के साथ पीएम से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में 11 दलों के नेता शामिल हैं. इसमें सीएम नीतीश के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव, जेडीयू के विजय कुमार चौधरी, भाजपा के जनक राम, कांग्रेस के अजीत शर्मा, भाकपा माले के महबूब आलम, एआईएमआईएम अख्‍तरुल ईमान, हम के जीतन राम मांझी, वीआईपी के मुकेश सहनी, भाकपा के सूर्यकांत पासवान और माकपा के अजय कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!