बिलासपुर। Bilaspur News: जिले मे गणेश चतुर्थी एवं अनंत चतुर्दशी पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने तथा पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में विचार विमर्श हेतु शांति समिति की बैठक सोमवात को शाम चार बजे जिला कार्यालय परिसर स्थित मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई।
कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गणेशोत्सव की तैयारियों के अलावा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही पंडाल में मूर्तियों के विराजित होने को लेकर अहम चर्चा करेंगे। पंडाल में गणपति बप्पा के स्थापना को लेकर भी कलेक्टर द्वारा जरूरी गाइड लाइन जारी किया जाना है। विसर्जन को लेकर भी कुछ जरूरी शर्त लागू की जाएगी। मूर्तिकारों द्वारा इस बार छोटी मूर्तियां ही बनाई जा रही है।
काेरोना महामारी के बीच पिछले साल भी गणेश उत्सव घरों में मनाया गया था। बडे पंडाल पर रोक थी। इस बार ऐसा माना जा रहा है कि कुछ छूट के साथ दिशा निर्देश जारी होंगे। वहीं उत्सव को लेकर लोग तैयारी मे जुट गए हैं। बाजार में छोटी मूर्तियां भी आ चुका है। बच्चों में खासकर सबसे अधिक उत्साह है। गली मुहल्लों से लेकर गांव में छोटे पंडाल बनने लगे हैं।
समिति के सदस्यों की मानें तो कोविड 19 दिशा निर्देशाें का पालन किया जाएगा। पूरा ध्यान कलेक्टर द्वारा जारी गाइडलाइन पर है। शांति समिति के सदस्यों ने भी माना है कि इस साल अधिकांश जगहों में बप्पा की प्रतिमा नजर आएगी। पंडाल में मास्क के साथ सैनिटाइजर व सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS