संवाददाता – अमर यादव
विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मस्तुरी विधायक एवं बिलासपुर संसद नहीं दे रहे ध्यान चिल्हाटी से बोहाडीह लोहारसी एवं बकरकुदा से मटीया मार्ग सड़क जगह जगह गड्ढे हैं एवं जर्जर होने से आवागमन में स्कूल जाने छात्र छात्राओं को हो रही है परेशानी ग्रामीण आक्रोश
मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी से बोहाडीह लोहारसी बखरकुदा मटीया की ओर जाने वाली पहुंच मार्ग अत्यंत दयनीय स्थिति में है इसके चलते स्कूली बच्चे छात्र-छात्राएं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी कड़ी में मस्तूरी जनपद सभापति दामोदर कात द्वारा एवं कार्यपालन अभियंता संभाग क्रमांक 1 लोक निर्माण विभाग बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया प्रशासन से समस्या निराकरण करने के लिए अनुरोध किया गया यही नहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यस्त है
चिल्हाटी से पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हाई स्कूल लोहारसी सोन बोहारडीह जाते हैं चिल्हाटी से 5 8 किलोमीटर की दूरी पर है डब्ल्यूबीएम सड़क की कीचड़ से एवं गड्ढे से सरोवर है इसके चलते स्कूली छात्र छात्राएं को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो को इसी मार्ग से होकर चिल्हाटी से 5 8 किलोमीटर दूरी का सफर तय कर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहारसी बोहारडीह पढ़ने जाते हैं बच्चे काफी मशक्कत के बाद पैदल चल कर विद्यालय पहुंचते हैं और स्कूल जाने वाले छात्रों का कभी भी दुर्घटना हो सकती है साथ ही साथ सांवरिया डेरा रहवासियों को आपातकालीन स्थिति में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस डब्ल्यू बीएम सड़क के शिवाय कीचड़ के मुरूम गिट्टी कहीं नजर नहीं आता बताते चलें कि कीचड़ से लथपथ इस मार्ग में गौठान भी है जहां जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु ने बताया कि बरसात के दिनों में इस सड़क की स्थिति और भी कीचड़ रहते हैं वाह की सड़क की स्थिति और ग्राम वासियों की परेशानियों को देखते हुए इस मार्ग की पूर्ण निर्माण के लिए शासन प्रशासन को कई बार पत्र लिखकर सौंपा गया जा चुका है परंतु संबंधित अधिकारियों ने आज तक ध्यान देना उचित नहीं समझा उन्होंने बताया कि शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत निर्माण किए गए गौठन का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों को आने वाली थी लेकिन सड़क की स्थिति को देखकर अभी तक नहीं पहुंची जो लोगों में चर्चा की विषय बना हुआ है
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS