संवाददाता – अमर यादव
बिलासपुर :- हीरालाल यादव की अध्यक्षता में मस्तुरी ग्राम पंचायत भिलाई मे मितानिन दिवस मनाया गया इस अवसर पर नवजात शिशुओं, किशोरी बालिकाओं ,गर्भवती माताओं, कुपोषित बच्चों के देखभाल के साथ साथ वृद्धजनो की सेवा करने में अहम भूमिका निभाने वाली मितानिनो को सम्मानित किया गया और उन्हें अपने पारा मे बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया सरपंच मानमति श्यामलाल पटेल व सचिव विशेश्वर श्रीवास ने मितानिनो को श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित करते हुए कहा

कि मितानिन अपने पारा मे आधी रात को भी स्वास्थ्य समस्याओ के साथ अन्य समस्या होने पर सेवा दे रही हैं नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाव व पहचान कर शासकीय अस्पताल रिफर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं शासन की योजनाओं को घर घर पहुचांने का कार्य कर रही हैं बच्चों का मानसिक व शारिरीक विकास के साथ साथ नशा मुक्ति अभियान कर जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही हैं मितानिनो की जितनी प्रशंसा करें कम हैं कहते हुए बधाई दी

सम्मान कार्यक्रम में मितानिन सुमित चन्द्राकर, जमुना गोपाल मितानिन प्रशिक्षिका गौरी यादव ब्लाक समन्वयक हीरालाल यादव को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मानमति पटेल सरपंच श्यामलाल पटेल सरपंच प्रतिनिधि विशेश्वर श्रीवास सचिव सरोजनी चन्द्राकर उपसरपंच लखन पटेल पंच तीजकुवर मरकाम पूर्व सरपंच पंच महिला समूहों के सदस्य उपस्थित थे

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS