Bilaspur News : मस्तूरी विधानसभा के क्षेत्र वासियों द्वारा कांग्रेस हाई कमान से कांग्रेस के राजेश्वर भार्गव को मस्तूरी विधानसभा से उम्मीदवार बनाने की अपील की

संवाददाता – अमर यादव

बिलासपुर :- मस्तूरी क्षेत्र के लोगो ने कांग्रेस हाई कमान से जिला सभापति राजमहन्त राजेश्वर भार्गव को मस्तूरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने की अपील की क्षेत्र की महिला समिति की दीना साहू,तथा जयरामनगर के रामनारायण साहू,भैया राम साहू, तथा मंदिर समिति के सदस्यो ने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि अगर मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से जिला सभापति राजेश्वर प्रसाद अगर अपना टिकट रूपी आशीर्वाद प्रदान करेगी तो कांग्रेस निश्चित ही पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने का हम सब विश्वास दिलाते है जब इस सम्बंध में लोगो से पूछा गया तो बताया की राजेश्वर भार्गव एक ऐसा नेता है जो लगातार गरीब, किसान, और मजदूरो तथा महिलाओ से कई वर्षो से जुड़े हुए है, इन सब के दुःख दर्द को समझते है यही करण है की राजेश्वर भार्गव के प्रति लोगो का लगाव आज भी बना हुआ है। मस्तूरी क्षेत्र की बात करे तो भाजपा विधायक डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी को टक्कर देने वाला कोई है तो सिर्फ राजेश्वर भार्गव ही है,

क्योंकि जिस तरह से राजेश्वर भार्गव ने मस्तूरी क्षेत्र मे अपने छवि बनाई है आज तक कोई भी नेता नही बना पाई है। जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है, और 15 साल से भाजपा की विधायक डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी बने है लेकिन बांधी द्वारा गरीबो के बारे मे सोचा ही नही न ही गरीबी की यथास्थिति को सुधारने पर कोई जोर दिया।
लेकीन जब से मस्तूरी मे राजेश्वर भार्गव जैसे नेता मीले है, तब से क्षेत्र के जनताओं को एक एक उम्मीद है की अब हम लोगो के बारे मे हमारे परिवार के बारे मे कोई अच्छा जनहितैसी नेता है तो राजेश्वर भार्गव है। अगर कांग्रेस पार्टी इस पर भरोसा करके टिकट देती है तो मस्तूरी विधानसभा से जीत पक्की है। लोगो ने कांग्रेस के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी तथा हाई कमान से अपील किया की राजेश्वर भार्गव को टिकट दे ताकि मस्तूरी विधानसभा का तस्वीर बदल सके। हम मांग इसलिए कर रहे हैं कि राजेश्वर भार्गव अलग-अलग जगह से दो बार जिला सदस्य जीत कर आज सभापति हैं यही उनकीलोकप्रियता का कारण है इसलिए हम मांग करते हैं कि उन्हें कांग्रेस से एक बार विधानसभा का मौका देकर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे हमनिश्चित ही जीत हासिल करेंगे। मांग करते वक्त समिति के सदस्यों मंदिर समिति के सदस्य तथा क्षेत्र के ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!