भाजपा का पोस्टर वार: कांग्रेस राज्यसभा सांसदों का ‘लापता’ पोस्टर जारी, कांग्रेस का तीखा पलटवार

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनाव एक बार फिर सामने आया है, जब भाजपा ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों के खिलाफ एक अनोखा पोस्टर वार शुरू किया। भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के सांसदों के कार्टून पोस्टर जारी करते हुए उन्हें ‘लापता’ बताया। इस पोस्टर में लिखा गया है कि कांग्रेस के सांसद छत्तीसगढ़ियों का हक मारने के बाद कहीं गायब हो गए हैं, और भाजपा ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन सांसदों का पता लगे, तो वह राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें।

भाजपा के इस कदम को पार्टी ने अपने दृष्टिकोण से उचित ठहराया है। पार्टी का कहना है कि ये सांसद छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेस के सांसद लापता हैं। जनता के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे हैं।”

कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस ने भाजपा के इस पोस्टर वार का तीखा जवाब दिया है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रदेश में असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रपंच रच रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के तीनों सांसद लगातार छत्तीसगढ़ की आवाज उठाकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ मुखर हैं।

शुक्ला ने कहा, “भाजपा यह सवाल उठाए कि कांग्रेस के सांसद कहां लापता हैं, जबकि असल में ये सांसद छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।” उन्होंने भाजपा से पूछा कि अगर उनके सांसद लापता हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि पिछले नौ महीनों में प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे खस्ता हो गई है।

राजनीतिक माहौल में बढ़ता तनाव

इस पोस्टर वार ने छत्तीसगढ़ की राजनीतिक स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। भाजपा का यह हमला स्पष्ट रूप से कांग्रेस को राजनीतिक रूप से चुनौती देने के लिए किया गया है। वहीं, कांग्रेस भी इस हमले को अपने तरीके से जवाब देने में पीछे नहीं है। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह खेल अब आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिससे प्रदेश की राजनीति में और हलचल मच सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के राजनीतिक हमले आमतौर पर चुनावी मौसम में बढ़ जाते हैं, और आगामी चुनावों के मद्देनजर यह स्पष्ट है कि दोनों दल अपनी राजनीतिक रणनीतियों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस खेल को किस तरह से प्रतिक्रिया देती है और किस पार्टी की स्थिति मजबूत होती है।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!