दुर्ग :- जिले से भीषण आगजनी की खबर सामने आई है। यहाँ के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में भीषण आग लग गई है। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है. यह मामला भिलाई के सेक्टर वन का है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर वन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मेन ब्रांच में भीषण आग लगने की खबर मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि बैंक के फर्स्ट फ्लोर में कम्प्यूटर रूम में आग लगने की सूचना मिली है।
जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है। 20 से अधिक दमकल कर्मी और बैंक के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। हालांकि घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद पुलिस भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS