रिपोर्टर- कार्तिकेश्वर
जगदलपुर के आसना जंगल के पास तेज रफ्तार से आ रही मारुति स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर एपी 39 टी वी8312 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई जिसमें चालक को गम्भीर चोट आई है और साथी को भी अंदरुनी चोट आना बताया जा रहा है। कार में दो लोग सवार थे।यह हादसा अभी नेशनल हाईवे 30 पर साढ़े तीन बजे के आसपास हुई।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 48