Raigarh News:- जिले में अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. करंट के चपेट में आने से युवक के मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा है. घरघोड़ा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरकसपाली के पास अज्ञात युवक की जला हुआ शव मिला है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना घरघोड़ा थाना प्रभारी को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया.जानकारी के अनुसार, अज्ञात युवक रेल्वे का तार चोरी करने के उद्देश्य से आरी-ब्लेड से तार काट रहा था. तार में बह रहे करंट के चपेट में आने से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, जांच रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 74