सुकमा :- पुलिस और सीआरपीएफ ने सात माओवादियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यहां सुरक्षाबल हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद करने के उद्देश्य से काफी समय से अभियान चला रहे हैं. जिस सात माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी आरपीसी सदस्य हैं छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ और पुलिस माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. यहां फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस की स्थापना के बाद से माओवादी गतिविधियों में कमी आ रही है. सुरक्षा बल माओवादियों को लेकर क्षेत्रों में बड़ी सतर्कता के साथ काम कर रहे हैं.
यहां अक्सर माओवादियों द्वारा छिपाए गए हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद करने के उद्देश्य से सर्च डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन के अलावा एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक संयुक्त अभियान 141 बटालियन सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 1 फरवरी की देर रात सुकमा में कोंडावई गांव के आसपास शुरू किया. रातभर जवानों ने इलाके में सावधानी से कांबिंग की. इसके बाद 2 फरवरी को उन्होंने 7 माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया. https://youtu.be/Da6_EN7-oa4
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS