दल्लीराजहरा :- नगर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम मुच्चर में आज दो बाइक के आपस में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों बाइक में आग लग गयी। इस आग में जलने से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें चिखलाकसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालोद रिफर किया गया। आगजनी में दोनों बाइक भी जलकर खाक हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से मात्र आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम मुच्चर के समीप सड़क हादसे में दो बाइक के आपस में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों बाइक में भीषण आग लग गई। आग से बाइक सवार राम स्वरूप (25 साल) ग्राम अरमागोंदी निवासी की जल जाने से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य

घायल तिकेश कुमार पिता हिराऊ राम (17 साल) ग्राम – मुच्चर व मनोज (30 वर्ष) थाना मानपुर ग्राम कोसमी को उपचार हेतु दल्लीराजहरा से सटे हुए शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र चिखलाकसा में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल बालोद रिफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक में आपस में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और बाइक में भीषण आग लग गई। दोनों बाइक जलकर खाक हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने तथा घटना स्थल से दल्लीराजहरा थाने की दूरी मात्र आठ कि.मी होने के कारण दल्लीराजहरा टी.आई. सुनील तिर्की अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और बाइक में लगी आग को बुझवाया तथा दोनों घायलों को उपचार हेतु दल्लीराजहरा चिखलाकसा अस्पताल पहुंचाया।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS