छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो जिलों के कलेक्टर, 3 जिलों के एसपी और दो एएसपी को पद से हटा दिया है। निर्वाचन कार्य में दिलचस्पी नहीं लेने की बात कहते हुए चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
जिन अधिकारियों को हटाया गया है उनमें बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा (Bilaspur Collector Sanjeev Jha) और रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिनहा (Raigarh Collector Taran Prakash Sinha) शामिल हैं। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिनहा (Durg SP Shalabh Sinha), कोरबा एसपी उदय किरण (Korba SP Uday Kiran) और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा (Rajnandgaon SP Abhishek Meena) शामिल हैं। इसके साथ ही खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड, नॉन के एमडी मनोज सोनी को भी हटा दिया गया है, वे भारतीय दूरसंचार सेवा के 1995 बैच के अधिकारी है.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी (Additional SP Abhishek Maheshwari) और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव (Additional SP Sanjay Dhruv) को भी हटा दिया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को सौंपने कहा है। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS