गरियाबंद :- उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के एन्टी पोचिंग टीम ने तेंदुए की खाल बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई है। जो कि प्रथम दृष्ट्या से 6 महीने के अंदर की लग रही है। उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि दो लोग पकड़े गए हैं लेकिन अब भी 4 लोग फरार है। पुलिस जिनकी तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन को सूचना मिली थी कि उड़ीसा के 5-6 व्यक्ति बाइक से छत्तीसगढ़ में तेंदुआ की खाल बेचने आ रहे थे। इस दृष्टिकोण से उन्होंने राज्य एंटी पोचिंग टीम को सतर्क किया मुखबिर के बताए समय अनुसार 4 मोटरसाइकिल में सवार 5-6 लोग तितल खूंटी गोहरापदर की ओर आ रहे थे जिन्हें रोक गया किंतु यह सभी लोग उल्टा वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने देरी न करते हुए तत्काल इनका पीछा किया और उड़ीसा के बॉर्डर के पास 2 लोग जो अलग-अलग मोटरसाइकिल में थे उन्हें पकड़ लिया गया। बाकी 4 लोग भागने में सफल हो गए । मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुआ की ताजा खाल बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर देवभोग न्यायालय भेज दिया गया है। इसके साथ ही अन्य 4 की तलाश में जुट गई है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS