कांकेर :- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा सेवानिवृत्त BSF के जवान हवलदार सोमेंद्र कोडोपि ,बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स मे 37 वीं बटालियन कोहिमा नागालैंड , 24 वर्ष सेवा पूरा कर अपने घर वापस पहुंचने पर पूर्व सैनिक व शुभचिंतकों में खुशी की लहर, सम्मान करने जिला के पूर्व सैनिकों द्वारा भव्य Dj के धूम पर घड़ी चौक से गृह ग्राम कांकेर सिंगारभाट डीजे के साथ भारत माता की जयकारे के साथ रोड शो करते हुए घर पहुंचाया गया,

यह कार्य पूर्व सैनिकों ने पिछले 4 वर्ष से लगातार कांकेर जिले के आर्मी जवान के साथ साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ, पुलिस बल सभी को भव्य स्वागत कर उनके घर तक छोड़ने का कार्य कर रहे है ,,कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य कौशल सिन्हा अध्यक्ष, नूर अली सलाहकार ,टी के जैन संगठन सचिव, नुरेश् कुमार गंगबेर् सह मीडिया प्रभारी, मोहन साहू ,सहयोग साहू, तरुण सिन्हा, खेमराज निषाद, विनोद नाग (BSF) .l


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS