जल्द रिलीज होगा कोल्डप्ले और बीटीएस का गाना
जुलाई के महीने में यह अटकलें लग रही थीं कि बीटीएस बैंड, कोल्डप्ले (BTS and Coldplay) के नए गाने में नजर आ सकता है. हालांकि, उस समय यह केवल अफवाह थी.
पिछले काफी समय से यह खबर सामने आ रही थी कि ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले (Britsh Band Coldplay) और साउथ कोरियन म्यूजिक सेंसेशन बीटीएस (Korean Boys Band BTS) साथ में काम करने जा रहे हैं, लेकिन उस वक्त दोनों बैंड में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की थी. हालांकि, अब इस खबर पर मुहर लग चुकी है. सोमवार को कोरियन बॉयज के बैंड बीटीएस ने यह घोषणा की कि वह अपना अगला गाना ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के साथ करने जा रहे हैं. बीटीएस और कोल्डप्ले के इस नए गाने का टाइटल है- My Universe. यह ट्रैक 24 सितंबर को रिलीज होगा.
कोल्डप्ले और बीटीएस, दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया पर अपने साथ में ट्रैक को बनाने की घोषणा की. गाने की कवर फोटो को शेयर करते हुए कोल्डप्ले ने लिखा- My Universe, जिसे कोल्डप्ले और बीटीएस ने बनाया है, वो 24 सितंबर को रिलीज होगा. वहीं, बीटीएस ग्रुप ने कोल्डप्ले के इस ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें:
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS