रोहित वर्मा – खरोरा।नगर में बढ़ते अतिक्रमण पर अंकुश लगाने स्थानीय प्रशासन बड़ी कार्यवाही के मुड में है, जिसका ट्रेलर शनिवार को देखने को मिला प्रशासन द्वारा नगर के सभी अतिक्रमणकारियों को दो-टूक में चेतावनी दी गई कि दोे दिन के भीतर अपने द्वारा किये गये अतिक्रमण को स्वयं से हटा ले गौरतलब हो कि नगर में धीरे धीरे शासकीय भूमियों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिसकी शिकायतें नगर पंचायत व तहसील कार्यालय को बारंबर मिल रही थी, इसके साथ ही नगर में बेतरतीब ढंग से आम मार्ग तथा नालियों के ऊपर समान रखकर व्यापार कर रहे व्यापारियों को नगर पंचायत द्वारा अनेको बार नोटिस दिया गया था किन्तु उनमे सुधार नहीं आया, बिते दिनों नगर पंचायत परिषद की बैठक में अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही तथा नगर में बेतरतीब ढंग से व्यापार करे रहे व्यापारियों पर कार्यवाही के साथ-साथ आम मार्ग में ठेला, गुमटी लगाकर व्यापार कर रहे छोटे व्यापारियों को व्यवस्थित किये जाने सर्वसम्मत्ति से संकल्प पारित किया गया है, जिसके तहत तहसीलदार बी.एल.कुर्रे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा शनिवार को अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही हेतु दबीश दी गई, वार्ड क्रमांक 10 के शासकीय भूमि में ठेला लगाकर कर व्यापार कर रही कोमिन साहू, वार्ड क्रमांक 07 में गौ-शाला के आड़ में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहे योगेष द्विवेदी, नगर पंचायत के दुकान को अतिक्रमण करने वाले यशवंत चन्द्रवंशी तथा नगर के प्रमुख मार्गो, चौक-चौराहों पर दुकान के बाहर समान रखकर व्यापार कर रहे व्यापारियों पर कार्यवाही की गई और संबंधितों को दो दिवस के भीतर स्वयं से अपने द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटा लिये जाने चेतावनी दी गई अगर दो दिन में अतिक्रमणकारी नहीं मानते तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
प्रशासन ने दी चेतावनी : प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 10 में शासकीय भूमि पर ठेला लगाकर व्यापार कर रही कोमिन साहू, वार्ड क्रमांक 07 में गौ-शाला की आड़ में भूमि पर कब्जा कर रहे योगेश द्विवेदी, नगर पंचायत की दुकानों पर अतिक्रमण कर रहे यशवंत चंद्रवंशी, और नगर के प्रमुख मार्गों पर दुकान के बाहर सामान रखकर व्यापार कर रहे व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी है कि वे दो दिनों के भीतर स्वयं से अपने अतिक्रमण को हटा लें।
बुलडोजर से की जाएगी कार्रवाई : नगर पंचायत ने इस विषय पर पहले भी नोटिस जारी किए थे, लेकिन सुधार न होने पर अब प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर दो दिनों के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बुलडोजर के जरिए कार्रवाई की जाएगी।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS