गरियाबंद :- घने कोहरे के कारण आज सुबह देवभोग से रायपुर जा रही एक यात्री बस नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी के अनुसार, महेश बस सर्विस की बस देवभोग से रायपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में पथरी नाला के पास एक मोड़ पर घने कोहरे के कारण ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया, जिससे बस पलट गई। हादसे के समय बस में 20 यात्री सवार थे। घायलों में से दो यात्रियों के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, और उनका इलाज चल रहा है।
नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण सभी घायलों को मैनपुर लाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इंदागांव पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 30