Cancelled Trains List: बाढ़ के कारण कई ट्रेनें कैंसिल, रेलवे ने कइयों का बदला गया रूट, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Indian Railways ने बाढ़ के कारण कई ट्रेनें कैंसिल कर दी है (File Photo)

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन का गंतव्य स्टेशन से पहले ही समापन किया जाएगा और वापसी में वहीं से ट्रेनें खुलेंगी.

Indian Railways Cancelled Trains List: बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में मुश्किल आन खड़ी हुई है. इस रेलखंड के हायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 के पास बाढ़ का पानी आ जाने के कारण ट्रैक पर दबाव बढ़ गया है.

यात्री सुरक्षा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, वहीं कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इनके अलावा कई ट्रेनों के परिचालन का गंतव्य स्टेशन से पहले ही समापन किया जाएगा और वापसी में वहीं से ट्रेनें खुलेंगी.

🔸 31 अगस्त को कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट

1. 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
2. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
3. 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
4. 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन

🔸 इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन, फिर वहीं से खुलेंगी

1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 30 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन 31 अगस्त को मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
2. मनिहारी से 31 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर में किया जाएगा.
3. अमृतसर से 30 अगस्‍त को खुली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन 31 अगस्‍त को समस्तीपुर में किया जाएगा.
4. जयनगर से 01 सितंबर 2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी.
5. जयनगर से 01 सितंबर 2021 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

🔸 इन ट्रेनों का बदला गया है रूट

1. दरभंगा से 31 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 02577 दरभंगा-मैसूर स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
2. नई दिल्ली से 30 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
3. अहमदाबाद से 29 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
4. जयनगर से 31 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
5. जयनगर से 31 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.
6. जयनगर से 31 अगस्‍त को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.

यह भी पढ़ें:

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!