Kanker News : लगातार बारिश के चलते दुर्गूकोंदल संबलपुर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह गड्ढा होने से आवाजही में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क सुधारने की मांग ग्रामीणों के द्वारा किया गया पर लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। इस मार्ग पर स्कूली बच्चे, शिक्षक जनपद पंचायत, भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, तहसील कार्यालय, खंडशिक्षा कार्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल व सारे अधिकारी कर्मचारी इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में आना-जाना करते हैं, जिससे सड़क पर जगह जगह गड्ढा होने के साथ कीचड़ भी भरा हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है ।
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
विदित हो कि मार्ग दुर्गूकोंदल, खुटगांव, डांगरा, तुडगे, चवेला, संबलपुर, भानुप्रतापपुर को जोड़ता है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की है जिसमें अधिकारियों की लापरवाही से गड्ढे व सड़क उबड़ खाबड़ हो गई है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व इंजीनियर के द्वारा इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गड्ढे की मरम्मत की जगह जिम्मेदारों ने स्टापर खड़ा कर दिया है ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS