युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल बचाओ ( कैच द रैन ) के माध्यम से विविध कार्यक्रम किए गए यह कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी अभिषेक सिंह आनंद के निर्देशानुसार हुआ जिसमें मुख्य रुप से विषय से संबंधित प्रश्न मंच ,पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता रखी गई जहां विजेता प्रतिभागियों को प्रश्न मंच, पेंटिंग निबंध लेखन में विजेता रहे उन्हें संस्था के प्राचार्य ने पुरस्कृत किया सम्मानित किया ।संस्था के प्राचार्य बी समुंद ने जल बचाओ संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल हमारे लिए जरूरी है इन के बगैर हम नहीं रह सकते जल है तो कल है इस प्रकार स्लोगन के माध्यम से बच्चों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया और जल का पुनः उपयोग कैसे किया जा सके इसके बारे में भी बताया गया साथ ही इस कार्यक्रम में अभिनय सिंह और गोविंद सिन्हा ने भी कैच द रैन विषय संबंधित जानकारी दी इस पर बच्चो से विस्तार से चर्चा की ।साथ ही प्रो सुनील साहू ने जल का भविष्य पर होने वाले संकट से बच्चो को अवगत कराया कहा की 2050 तक देश के नदी नाले में पानी की विकट समस्या रहेगी जल स्तर काफी नीचे चला जायेगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था से प्रो जे के बारले ,रश्मि नाग , मनोज कुमार,महेंद्र रजक , प्रीति पटेल, योगराज साहू ,जी.एस.बघेल और नेहरू युवा केंद्र से वर्षा साहू ,गोविंद सिन्हा साथ ही इंद्रु केवट शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर से अधिक संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS