खिलेश साहू / छत्तीसगढ़ : सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई की जांच तेज हो गई है। आज CBI टीम ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और धमतरी में छापा मारा है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के निवास पर भी CBI छापे की खबर है।
आप सभी को बता दें, आज सुबह से ही CBI की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में छापेमारी की है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, दुर्ग में पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी अमृत खालको और धमतरी में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर टीम पहुंची है। सभी से घोटाले के बारे में पूछताछ कर रही है।
दरअसल, PSC में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार (CGPSC Scam Case) की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों की भर्ती नियमों को दरकिनार करके की गई है। राज्य सरकार ने इस गंभीर मामले की जांच CBI को सौंपी है।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS