CBSE Practical Exam 2022: कब होंगे सीबीएसई टर्म 1 प्रैक्टिकल एग्जाम्स? बोर्ड ने दी जानकारी

सीबीएसई ने दी टर्म 1 प्रैक्टिकल एग्जाम की जानकारी (फोटो – सांकेतिक)

CBSE Term 1 Practical Exam 2022: सीबीएसई टर्म 1 प्रैक्टिकल परीक्षा कब होगी? सीबीएसई क्लास 10 और क्लास 12 इंटरनल असेसमेंट्स और प्रोजेक्ट वर्क कब सबमिट करने होंगे? सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम 2021-22 (CBSE Term 1 Exam 2021-22) के साथ बोर्ड ने इस संबंध में भी अहम जानकारी दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें टर्म 1 परीक्षा के रोल नंबर से लेकर, एग्जाम सेंटर्स और सभी विषयों तक की डीटेल दी गई है.

इस नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने कहा है कि बोर्ड द्वारा 05 जुलाई 2021 को जारी सर्कुलर के अनुसार सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क इस तरह से संचालित करने हैं, कि 23 दिसंबर 2021 तक सभी के मार्क्स अपलोड कर दिये जाएं. स्कूल्स 23 दिसंबर 2021 तक भी प्रैक्टिकल, इंटरनल और प्रोजेक्ट एग्जाम ले सकते हैं. ध्यान रहे कि जिस दिन ये परीक्षा होगी, उसी दिन सीबीएसई के पोर्टल पर मार्क्स अपलोड करने हैं.

अगर मार्क्स अपलोड नहीं हुए तो क्या होगा?

अगर स्कूल्स 23 दिसंबर 2021 तक सभी विषयों के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल के मार्क्स सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड नहीं करते हैं, तो बोर्ड ने इसपर सख्त कदम उठाने की बात कही है. जो स्कूल ऐसा करने में विफल होते हैं, उनके खिलाफ निम्न कार्रवाई की जा सकती है-

बोर्ड टर्म-1 प्रैक्टिकल, इंटरनल और प्रोजेक्ट के मार्क्स के बिना ही उस स्कूल/ स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी करेगा.
उस स्कूल / स्टूडेंट्स का पूरा बोर्ड रिजल्ट सिर्फ सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के आधार पर जारी किया जा सकता है.
लास्ट डेट के बाद मार्क्स सबमिट करने पर संबंधित स्कूल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.
स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है.
सीबीएसई द्वारा टर्म 1 परीक्षा के लिए उस स्कूल में कोई एक्सटर्नल नियुक्त नहीं किया जाएगा. उन्हें अपने संबंधित स्कूल टीचर से ही प्रैक्टिकल असेसमेंट पूरा कराना होगा.
स्कूल को खुद के आंसर शीट्स का प्रयोग करना होगा और फिर उन्हें सुरक्षित रखना होगा.

ये भी पढ़ें :

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
6
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!