भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद सभी घायलों को दुर्घटनास्थल से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे.जनरल रावत को अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
इस घटना को लेकर हादसे को लेकर कई प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और चॉपर में सवार दूसरे लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद कर रहा हूं. जल्दी दुरुस्त होने के लिए प्रार्थनाएं ‘.
सभी के लिए प्रार्थना’
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि वो हेलीकॉप्टर में सवार रहे सभी लोगों के सुरक्षित होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-CDS बिपिन रावत जी के साथ हेलीकॉप्टर की दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मैं सभी की सुरक्षा, भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS