CG Board Result News : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुर्रा में बेटियों का रहा दबदबा

संवाददाता – खिलेश साहू

CG NEWS :- ग्राम पंचायत कुर्रा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रा में एक बार फिर बेटियों बाजी मारी जिसमें संस्था प्रमुख प्राचार्य बी आर साहू ने बताया कि हमारे विद्यालय हमेशा से छात्र छात्राओ के द्वारा बेहतर परीक्षा परिणाम दे है अच्छे परिणाम में हमारे विद्यालय के सभी व्याख्ता के मेहनत और बीच बीच में सरपंच खम्हन साहू , अमन राव , परमेश्वर साहू,व अन्य जनप्रतिनिधियों का विशेष विद्यालय हित में मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है जिनसे हम सभी परिणाम पर विशेष ध्यान देते है इस सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं में कुल दर्जसंख्या 30 में प्रथम श्रेणी -12, द्वितीय श्रेणी -12 तृतीय श्रेणी – 2, पूरक – 4 व कक्षा में प्रथम स्थान पुष्पलता पिता नेहरू राम 86• 33 , द्वितीय स्थान खुशबू पिता आत्मा राम 85•83 , तृतीय स्थान तोषणी पिता गजेन्द्र साहू 85 प्रतिशत प्राप्त किए उसी प्रकार कक्षा 12वीं में कुल दर्जसंख्या प्रथम श्रेणी – 11, द्वितीय श्रेणी – 19 तृतीय श्रेणी 2, पूरक 4 व कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान नोमेश्वर पिता सुरेश राम 82•8 , द्वितीय स्थान विशाल पिता महेश कुमार 81 प्रतिशत, ओंकार पिता कमलेश्वर 78•8 प्रतिशत लाकर सभी छात्र छात्राओ ने संस्था, गांव,मां पिता जी नाम रौशन किया है। सभी संस्था के बी आर साहू (प्राचार्य), अमन राव ( महामंत्री भाजपा मंडल आमदी) , खम्हन साहू (सरपंच ) परमेश्वर साहू , प्रभूराम, अमरसिंह, लोचन , नरेन्द्र साहू, यशवंत,हिम्मत , हेमू यादव, पुरूषोत्तम साहू, व व्याख्ता किरण साहू, खिलेश्वरी बनपेला,ज्ञानेश्वरी भेसलें ,रेशमा तिर्की, मेनका सोनी , हिना नायक, त्रिवेणी साहू .चित्ररेखा गंधर्व .मुकेश कुमार साहू. ऋषि दीवान हेमंत साहू मिथलेश सिन्हा, सभी छात्र छात्राओ की उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!