CG BREAKING : एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीते दिन एक्सिस बैंक में करोड़ों रुपए की डकैती का मामला सामने आया था। जिस मामले में बलरामपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डकैती करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ी सफलता रामानुजगंज पुलिस को मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने डकैती के पैसे ले जाने के लिए एक ट्रक खरीदा। जिसमें पैसे भरकर आरोपी छत्तीसगढ़ से झारखंड भाग रहे थी। लेकिन पुलिस की समझदारी ने इनके प्लान को चौपट कर दिया। और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक होंडई क्रेटा कार, एक ट्रक और चालक के साथ 3 अन्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ डकैती की पूरी रकम बरामद कर ली गई है।


बता दें कि मंगलवार को सुबह 8 बजे बदमाश ग्राहक बनकर एक्सिस बैंक में करोड़ों की डकैती कर गये। मैनेजर को चाकू की नोक पर रखकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उसे पर चाकू से हमला भी किया जिससे मैनेजर घायल हो गया। सभी बैंक मैं मौजूद कर्मचारीयों को बंदी बनाकर बदमाशों ने डकैती की। और वहां से फरार हो गए।
पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की। जिसके बाद रात करीब 11 बजे नाकाबंदी में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा। बता दे की यह घटना छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी डकैती है

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!