बीजापुर :- नक्सल प्रभावित बीजापुर नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, माओवादियों ने भाजपा नेता पर धारदार हमला कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई है. यह पूरा मामला तियानार थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे.
बता दें कि प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के शांति वार्ता प्रस्ताव के बीच नक्सलियों के स्माल एक्शन की टीम ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. हाल ही में गृहमंत्री ने नक्सलियों से बातचीत करने की पहल की थी. इस बीच आज माओवादियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए हुए थे. समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS