कोरबा :- जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मोती सागरपारा बस्ती में एक महिला की घर में संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। वहीं संदेही पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती सागरपारा बस्ती में महिला की उसके घर के कमरे में लाश मिली है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मृतिका पूजा बरेठ (22 वर्ष) मोती सागर पारा की रहने वाली थी।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 547