Short – छत्तीसगढ़ चुनाव डेटः छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कॉन्फ्रेंस कर चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है। 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग 2 चरणों में वोटिंग कराएगा। 7 और 17 नवंबर की वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Long – प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीख की घोषणा करने से पहले प्रदेश में वोटरों की संख्या के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल वोटर की संख्या 2 करोड़ से अधिक है। यहां 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इनके लिए 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाता अपना नाम नाम 30 नवंबर तक जुड़वा सकते है। आयोग ने बताया कि 3 जनवरी 2024 को सरकार का कार्यकाल खत्म होगा।
दरअसल, प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत दो चरणों में चुनाव होगें। 7 नवंबर और 17 नवबंर के दिन चुनाव होंगें। साथ ही चुनाव परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर के दिन घोषित की जाएगी।
मतदाताओं के लिए बने 24 पोलिंग बूथ
चुनाव तारीख की घोषणा करने से छत्तसीगढ़ चुनाव में मतदाताओं के वोट डालने के लिए निर्वाचन आयोग ने 24 हजार से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए है। इसके माध्यम से 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाल सकेंगे।
प्रदेश में बढ़ा महिलाओं का रेशो
निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में महिलाओं का कोटा बढ़ा है। प्रदेश में महिला की संख्या प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले 1012 हो गई है। पिछले चुनाव के अनुसार इनकी संख्या 995 थी।
30 नवंबर तक नाम जुड़वा सकते है नाम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में 17 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर 2023 मतदाता अपना नाम जोड़ और हटा सकते है।
छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में होगा चुनाव
छ्त्तीसगढ़ में चुनाव आयोग दो चरणों में चुनाव आयोजित कराएगा। जिसके लिए 7 नवंबर और 17 नवबंर की तारीख घोषित की है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।
पहले चरण में 20 सीटों पर होंगे मतदान
प्रदेश में चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। जिनमें से पहली 20 सीटों पर 7 नवंबर के दिन वोटिंग होगी। इसके बाद 17 नवबंर के दिन बाकी बची 70 सीटों पर चुनाव होंगे। 7 नवबंर में 20 सीटों में बस्तर, नारायणपुर समेत अनेक ST सीटों में होंगे मतदान। इसके अलवा कवर्धा, खैरागढ़, दंतेवाड़ा, कोंटा सीट पर मतदान, पहले फेज में नक्सल प्रभावित सीटों में मतदान होगा।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS