ब्यूरो चीफ मुकेश जैन की रिपोर्ट
Kanker News – विकासखंड चारामा के ग्राम टंहाकापार के लेम्पस में RIDF योजना के तहत 200MT क्षमता वाले गोदाम सह कार्यालय का निर्माण कार्य किया गया था। ₹25.56 लाख की लागत से बने इस भवन को तैयार हुए अभी केवल तीन महीने ही हुए हैं, लेकिन इसमें गंभीर खामियां उजागर हो रही हैं।
बारिश में छत से टपका पानी, दीवारों में आईं दरारें
बीती रात हुई बारिश ने इस भवन की कमजोरियों को उजागर कर दिया। छत से पानी रिसने लगे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि भवन की दीवारों में कई जगह दरारें आ चुकी हैं, जो निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
अधूरी वायरिंग और अन्य कार्य
भवन का निर्माण अभी पूरी तरह से पूरा भी नहीं हुआ है। वायरिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कार्य अब तक अधूरे पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी है।
भ्रष्टाचार का आरोप
स्थानीय निवासियों ने निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य जल्दबाजी में किया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकरण की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
निर्माण एजेंसी की भूमिका संदिग्ध
इस गोदाम का निर्माण कार्य जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, जगदलपुर द्वारा करवाया गया है। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की है कि इस मामले में जांच कमेटी गठित कर अनियमितताओं को उजागर किया जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रशासन की जिम्मेदारी
सरकारी योजनाओं के तहत बने इस प्रकार के निर्माण कार्यों में लापरवाही प्रशासन की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करती है। यदि समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई, तो यह ग्रामीण विकास की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है।
शासन प्रशासन के राशि का यह दुरुपयोग किया गया है कुछ ही दिन में छत से पानी टपकने लगे हैं यह उचित नहीं है हम शासन प्रशासन से इस मामले पर कड़ी जांच की मांग करते हैं – देव सिंह मंडावी , लेम्पस प्राधिकृत
इस भवन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है और इस भवन में अभी तक वायरिंग वह इलेक्ट्रॉनिक का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है अभी तक हमारे द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है । साथ ही इस प्रकार का कार्य करना अनुचित है । – “विद्या मोचन सोनी , लेम्पस प्रबंधक
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS