सुकमा, छत्तीसगढ़: घोर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रायगुडेम इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की। देर रात नक्सलियों ने गोमगुड़ा नदी के पास स्थित CRPF कैंप पर हमला किया। इस हमले में कोबरा बटालियन 206 के दो कमांडो घायल हुए हैं। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रायगुडेम: नक्सल प्रभाव का केंद्र
रायगुडेम कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। यहां उनकी बटालियन सक्रिय रहती थी। हाल के महीनों में सुरक्षाबलों ने लगातार कार्रवाई करते हुए इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को सीमित किया है। सुरक्षाबलों ने रायगुडेम में कैंप स्थापित कर उनकी पकड़ को कमजोर किया। हाल ही में गोमगुड़ा नदी के पार भी एक नया कैंप बनाया गया है, जिससे नक्सलियों में बेचैनी देखी जा रही है।
देर रात हमला, सुरक्षाबलों की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई
चिंतलनार थानाक्षेत्र के गोमगुड़ा कैंप पर नक्सलियों ने बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) से हमला किया। इस दौरान कैंप के बाहर सुरक्षा में तैनात दो जवान मामूली रूप से घायल हुए। दोनों जवानों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।
सुरक्षाबलों की तत्परता ने रोका बड़ा नुकसान
नक्सलियों के इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी तुरंत कार्रवाई की, जिससे नक्सली भागने पर मजबूर हो गए। इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाती है।
नए कैंप ने बढ़ाई नक्सलियों की बौखलाहट
गोमगुड़ा में नए कैंप के स्थापित होने से नक्सलियों की गतिविधियां सीमित हो रही हैं। यह क्षेत्र रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। सुरक्षाबलों का कहना है कि उनका अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों को किसी भी सूरत में सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।
यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की जटिलताओं को दर्शाती है। हालांकि, सुरक्षाबलों की सतर्कता ने इस हमले को बड़ी त्रासदी बनने से बचा लिया।
खबर अपडेट की जा रही है…
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS