ब्यूरो चीफ मुकेश जैन
कांकेर :- जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत टहकापार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव मंडई मेला के पावन पर्व पर बड़ी उत्साह के साथ देव मेला का आयोजन किया गया ,यह मेला में बच्चों का आकर्षक झूला डांग, डोरी, गुनिया बेगा, सभी एकत्र होकर इष्ट देव की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की जाती है, तत्पश्चात आए हुए देवी देवताओं की फूल लाई चढ़ा कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की दुआ मांगते हैं,
मेला पूरे क्षेत्र के लोग बड़ी उत्साह के साथ देखने के लिए आते हैं, रात्रि मे छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य शिव सागर नाच पार्टी का आयोजन किया गया आयोजन में पूरे क्षेत्र के महिला पुरुष युवक-युवतियों सभी कार्यक्रम का आनंद लिए यह कार्यक्रम भक्ति के साथ-साथ देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए ऐसे वीर जवानों की झांकी के माध्यम से दिखाया गया , राजनांदगांव की प्रस्तुति प्रस्तुति को देखकर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी ग्राम सरपंच माखन सिंह ठाकुर ,उपसरपंच लीलाराम सिन्हा, ग्राम पटेल सतनारायण साहू, मोहब्बत कश्यप, गोविंद पटेल, रुखु राम मंडाव रीकेश्वर हिरवानी, गिरधारी जैन, कुंजलाल जैन, भरोसा राम साहू, धरम निषाद, सभी पंच व समस्त ग्राम के ग्रामीण उपस्थित रहे,।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS