CG NEWS : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 के लिए खरोरा के आशुतोष निषाद का चयन

संवाददाता – रोहित वर्मा

खरोरा :- आशुतोष निषाद पिता राम निषाद गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से अंतिम वर्ष का छात्र है जो भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024  का, नाशिक (महाराष्ट्र ) में 12 जनवरी 2024 से 16 जनवरी 2024 तक  आयोजन हो रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों  के रासेयो स्वयं सेवक हिस्सा ले रहे हैं। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए एनएसएस जीईसी रायपुर के स्वयंसेवक आशुतोष निषाद को सीएसवीटीयू एवं छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है । राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराना साथ ही देश आर्थिक सामाजिक विकास में उनका योगदान सुनिश्चित करना है।
आशुतोष निषाद लगातार 4 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर निरंतर सेवा करते आ रहे है। आशुतोष निषाद यूनिट के सभी कार्यक्रमों में भाग लेते है, और लोगों को स्वच्छता, समानता, फीट इंडिया, महिला सशक्तिकरण, रक्त दान और पर्यावरण के प्रति जागरूक करते रहते हैं। आशुतोष को उनके इस सफलता के लिए  डॉ. डी एस रघुवंशी एनएसएस विश्वविद्यालय समन्वयक  द्वारा सराहना की गई । इस उपलब्धि पर जीईसी रायपुर प्राचार्य डॉ एम आर खान सर एवं एनएसएस जीईसी रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत साहू सर एवं शशिबाला किंडो मैम ने आशुतोष के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही महाविद्यालय के सीनियर वालेंटियर आशीष कुमार, निखिल , दिव्या, नोबल, सर्वेश सहित सभी स्वयंसेवकों ने आशुतोष के इस उपलब्धि के लिए सराहना किया।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!