नारायणपुर :- सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे द्वारा विगत 2 सितंबर को जिले के आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निवासरत छात्र छात्राओं से मिलकर उनके मांग एवं परेशानियों को सुना। उन्होनं बालक आश्रम हलामीमुंजमेटा, कन्या आश्रम नेलवाड़ (मालिंगनार), छोटेडोंगर, प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास नारायणपुर, सिगोड़ीतराई, पो.मेट्रिक अपिव बालक छात्रावास नारायणपुर आदि का दौरा कर जिला मुख्यालय अंतर्गत संचालित जिला ग्रंथालय का भी निरिक्षण किया।
उन्होनें यू.पी.एस.सी., एस.एस.एस., छात्रावास अधीक्षक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं सुना। छात्रों द्वारा जिला ग्रंथालय में यू.पी.एस.सी. से संबंधित अच्छी किताबें उपलब्ध न होने एवं ग्रंथालय में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने एवं यू.पी.एस.सी.जैसे परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों हेतु पृथक-पृथक से केबिन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मांग किया गया, सहायक आयुक्त द्वारा उक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
सुखदेवे ने 3 सितंबर को को बालक आश्रम किहकाड़, कन्या एवं बालक आश्रम, प्री मेट्रिक बालक छात्रावास कोहकामेटा तथा रामकृष्ण मिशन आश्रम कुंदला का निरीक्षण कर गतिविधियों का अवलोकन किया।
कोहकोटा अंतर्गत संचालित संस्थाओं के अधीक्षकों द्वारा पानी की उपलब्धता की समस्या उन्हें अवगत कराया गया, जिस पर उन्होनें उक्त समस्या पर तत्काल निराकरण के संबंध में आश्वासन दिया तथा कोहकामेटा बालक छात्रावास में जल आपूर्ति हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से टैंकर की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया। छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान समस्त अधीक्षकों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार के साथ-साथ उपयोग की जा रही खाद्य सामग्री, दवाईयों का उपयोग करने की तिथि की जांच करने के उपरांत ही उपयोग में लाये जाने हेतु निर्देशित किया।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS