CG NEWS : तिल्दा-नेवरा में फिर जोर पकड़ने लगा सट्टा का कारोबार, पुलिस प्रशासन मौन

संवाददाता – ललित अग्रवाल

तिल्दा-नेवरा :- सट्टा के कारोबार जो कुछ माह से तिल्दा-नेवरा नगर में शिथिल पड़ गया था ,वह फिर जोर पकड़ने लगी है। इस, मामले पर पुलिस प्रशासन की गतिविधी पर भी उंगली उठने लगी है । रायपुर जिला तिल्दा -नेवरा नगर मे सट्टा बाजार के फलते फूलते कारोबार पर प्रशासनिक अटैक के चलते एक तरह से शिथिल पड़ गया था ,वह फिर से पनपने लगा है । अब सवाल यह उठ रहा है, कि आखिरकार ऐसी कौन सी ताकत की पनाह है जिसके चलते सट्टा के कारोबार फिर एक बार नगर गली मोहल्ले पर दस्तक दे रही है । सूत्रों का माने तो तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में करोड़ों का सट्टा बाजार के चलते लोग अपनी गाढ़ी कमाई को लुटा रहे हैं । क्रिकेट सट्टा बाजार से लेकर ओपन-क्लोज का खेल शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पर पसार रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा-नेवरा नगर से अनेकों सट्टा एप का संचालन हो रहा है ।वही गली मुहल्ले में ओपन क्लोज का खेल द्रुत गति से जारी है। कहा जाए तो एक बार फिर सट्टा के खेल का पर निकल आये है। प्रशासन की उदासीनता के चलते बतौर खाईवाल लोगों के मेहनत की कमाई को लूटने में लगे हुए हैं। जानकारी में आया है कि तिल्दा-नेवरा रेलवे ओवरब्रिज से जो‌ सट्टा का खेल बीते दो वर्ष पूर्व चरम सीमा पर थी उस पर प्रशासन ने लगाम कसा था , लेकिन वहां फिर से दबंगता पूर्वक सट्टा का संचालन किया जा रहा है ,यही नहीं इसके अलावा नेवरा , स्टेशन चौक ‌सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी यह खेल पर पसार रही है । इस मामले पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित प्रशासनिक फेर बदल के पश्चात औंधे गिरे सट्टा का कारोबार फिर गति पकड़ रही है । आज फिर वही खेल संबंधित विभाग के नाक के नीचे पुनः गति पकड़ रही है । सूत्रों का माने तो, जो कथित खाईवाल जो कानूनी दबाव के चलते इस कारोबार से नाता तोड़ने का राग अलाप रहा था । उसी पर सट्टा के खेल को पुनः संचालित किया जा रहा है। है । जाहिर है कि इस खाईवाल के पिछे एसी ताकत की संरक्षण है ,जो‌ इस कारोबार पर पंख लगाने आतुर है

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
10
Default choosing

Did you like our plugin?

READ MORE

error: Content is protected !!