खिलेश साहू/धमतरी : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रा में नवमी एवं ग्यारहवीं के 17 छात्राओं को साइकिल वितरण जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष अमन राव, प्राचार्य बी आर साहू द्वारा छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत साइकल वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू कहा कि अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। आगे अमन राव ने कहा कि ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है. इस दौरान सरपंच खम्हन साहू,शिक्षक मिथिलेश सिन्हा, होमिता साहू, ऋषी दिवान , गोपाल साहू (पूर्व सरपंच), जनक बांसकर, हेमलाल साहू,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS