संवाददाता – अमर यादव
मस्तूरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर निजात अभियान के तहत किया गया कार्यवाही लगातार जारी
दो लोगों से 51 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 9900 एवं एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीडी 3836 को किया गया जप्त
नाम आरोपी

- अंकित केवट पिता रेवाराम केवट उम्र 20 वर्ष निवासी बुटरा भंवर थाना मुरमुरा जिला जांजगीर चांपा
- रघु खांडेकर पिता स्वर्गीय मा खांडेकर उम्र 19 वर्ष निवासी बुटरा भंवर थाना मुरमुरा जिला जांजगीर चांपा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण) श्री राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक)श्री डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रविंद्र आनंद थाना मस्तूरी के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम मस्तूरी में अवैध शराब बिक्री करने वालों की घर पड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पेंडरी की ओर से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 बी 3836 से देवगांव की ओर अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब ले जा रहे हैं जिस पर थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी (१) अंकित केवट पिता रेवाराम केवट उम्र 20 वर्ष (२) रघु खांडेकर पिता स्वर्गीय महा खांडेकर उम्र 19 साल दोनों निवासी बुटरा भंवर थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के कब्जे से एक बोरी में तीन-तीन लीटर क्षमता वाली पन्नी से भरी हुई 11 नाग एवं एक काले रंग के बैग में तीन -तीन लीटर क्षमता वाली पानी में भरी हुई 6 नग कुल जुमला 17 नग, मात्रा 51 लीटर कीमती 9900 रुपया शराब को मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 बी 3836 से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी रविंद्र आनंद, प्रधान रक्षक 342 तेज कुमार रात्रे,आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे, रामसनेही साहू, शशीकरण कुर्रे एवं अरविंद कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 34