संवाददाता – अमर यादव
मुख्यमत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर बहतराई ,स्थित खेल एवं प्रशिक्षण विकासखंड मे किया गया है,

जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य सभापति संदीप यादव ने छत्तीसगढ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया, यादव जी जीने सभी प्रतियोगियों को देकर अच्छे खेल के प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया,ज्ञात हो कि छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल में छत्तीसगढ के पारंपरिक खेल गेड़ी,गिल्ली डंडा,फुगड़ी,भंवरा, बाटी, खो खो,कब्बड़ी,रस्सी दौड़,बिल्लस,दौड़,लंबी कूद,कुश्ती,लंगड़ी दौड़,रस्सा कससी,पिट्ठूल,संकरी,आदि खेलो को शामिल किया गया है,

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनपद पंचायत सदस्य भरत लाल यादव बेलतरा विधानसभा के समन्वयक सुधांशु मिश्रा जी जनपद पंचायत सीईओ दीप्ति तिवारी सचिव गंगे निर्मलकर, सचिव विष्णु बंजारे एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे और पत्रकार विकास खंड के अधिकरी राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवम सदस्य, जनपद के अधिकारी मौजूद रहे ।


Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS