रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के सेक्टर-19 में ‘छत्तीसगढ़ कृषि भवन’ Chhattisgarh krishi bhavanकी आधारशिला रखी ,3.14 एकड़ में 49.50 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त कृषि भवन बनेगा।
कृषि भवन में कृषि, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, जल ग्रहण प्रबंधन, पशुधन विकास और मछली पालन विभाग के संचालनालय संचालित होंगे।
एकीकृत कृषि भवन के निर्माण से सहयोगी संस्थाओं के बीच आपसी सांमजस्य में वृद्धि होगी। कृषि विकास के कार्यों में गति आयेगी, राज्य भर के किसानों की समस्याओं का एक ही छत के नीचे निपटारा होगा। कृषि भवन कृषि विकास के ‘समन्वित संसाधन केन्द्र’ के रूप में विकसित होगा। कार्यक्रम में कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, रविन्द्र चौबे भी उपस्थित थे।
Internal Links
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के छात्र
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS