संवाददाता – खिलेश साहू
मगरलोड विकासखण्ड के परसवानी में 6 जनवरी को मुख्यमंत्री का प्रवास प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल, मंच, हेलीपेड, बैठक, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का किया । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव का 6 जनवरी को धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड स्थित परसवानी का प्रवास प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज परसवानी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान कलेक्टर सुश्री गांधी ने कार्यक्रम स्थल, मुख्य मंच, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, बेरिकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम कुरुद सोनाल डेविड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS
Post Views: 92