संवाददाता – खिलेश साहू
धमतरी :- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के तरफ से गोवा में समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े लोगो के मौलिक अधिकारों तथा न्याय के लिए और हमेशा उनको मदद के लिए तत्पर रहते हुए अन्य लोग जो महिला,पुरुष या अधिकारी हो किसी भी कार्यालय में कार्य करते हो उनको किसी तरह की मौलिक अधिकारों का हनन ना हो और ना ही उनको फिजिकली और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़े इसके लिए जिम्मेदार लोगो को मदद के लिए प्रेरित करना और हमेशा मदद के लिए तत्पर रहना।इसी सब कार्य को देखते हुए।
प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग छत्तिसगढ़ डॉ एस मधुप को गोवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए माननीय श्रीमति नाजमा अंसारी जो राष्ट्रीय प्रेसिडेंट राष्ट्रीय मनवाधिकार न्याय आयोग नेपाल सरकार ,और डॉ अखिलेश कुमार सिंह प्रेसिडेंट,राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग भारत, संयुक्त रुप से उनके हाथो से मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया है ।

Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS