कांकेर :- जिले के बेवरती के ग्राम पंचायत भवन में शनिवार 27 जुलाई को कुशल पारम्परिक चिकित्सको के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय आशाराम नेताम जी(विधायक,कांकेर) एवं विशेष अतिथि अब्दुल रहमान (वन परिक्षेत्र अधिकारी) ध्रुव सर (जिला आयुष अधिकारी) पद्मश्री अजय मंडावी जी के उपस्तिथि में प्रमाण पत्र वितरण किया गया । कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए दिग्विजय कुमार (राज्य प्रतिनिधि,पीरामल फाउंडेशन) ने बताया कि यह प्रमाण पत्र पारम्परिक ज्ञान को संरक्षित एवं संजोने का प्रयास है । यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वैक्षिक प्रमाण पत्र योजना के अंतर्गत वितरित किया जा रहा है । जिसमे क्वॉलिटी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं उसके अधिकृत निकाय ट्रांस डिस्प्लनीर युनिवर्सिटी,बैंगलोर के द्वारा मूल्याकन किया गया है । जिसमे वैद्यों का मौखिक परीक्षा,प्रायोगिक परीक्षा, सत्यापन करने के पश्चात उत्तीर्ण होने पर प्रदान किया जाता है । प्रमाण पत्र वितरण करते हुए माननीय विधायक आशाराम नेताम जी ने बताया कि यह ज्ञान पूर्वजों से चलते आ रही है और इसको संजो कर रखना हमारी एवं आने वाली पीढी की जिम्मेदारी है ।पीरामल फाउंडेशन के प्रमाणित करने के प्रयास सराहनीय है एवं उनके द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया । साथ ही इस अवसर पर कांकेर वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान ने भी पौधों का संरक्षण व संवर्धन के बारे जानकारी प्रदान की । आयुष विभाग से आए ध्रुव सर ( जिला आयुष अधिकारी) ने भी विभिन्न औषधी के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की ।
इस समारोह में कुल 47 अनुभवी वैद्यों को प्रमाणपत्र माननीय विधायक व विशेष अतिथि के द्वारा वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन से दिग्विजय कुमार,रोहतास सिंह राणा,रूपेंद्र देवदास,आचल, पुष्पेन्द्र, सागर एवं समस्त वैद्यराज उपस्थित रहे।
Author: CG FIRST NEWS
CG FIRST NEWS