CG NEWS :- बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन हुआ

संवाददाता – खिलेश साहू

धमतरी- स्वावलंबी भारत अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में रखा गया। जिसमें मुख्य वक्ता राकेश झंवर डायरेक्टर सिनेट सिटी एवं मोटिवेशनल स्पीकर, अध्यक्षता डॉ श्रीदेवी चौबे प्राचार्य बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महाविद्यालय धमतरी, विशिष्ट वक्ता सुधीर ठाकुर चार्टर्ड अकाउंटेंट व राकेश साहू जिला समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
चेतना स्वदेश की, सामना विदेश का
तन मन धन मूल दे, रक्षण हूं देश का।


मातृभूमि के लिए साधना में जुट रहा राष्ट्र छात्र, भक्ति से देश जागता रहा इस ध्येय को लेकर स्वावलंबी भारत अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें स्वावलंबी भारत अभियान की जिला समन्वयक राकेश साहू ने कहां कि स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्य (1)भारतवर्ष को शून्य गरीबी रेखा मे लाना (2) पूर्ण रोजगार युक्त भारत बनाना (3)वर्ष 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाना। यह सब हुनर, स्वरोजगार और उद्यमिता के साथ स्थानीय व स्वदेशी को बढावा के संयुक्त प्रयास से ही संभव है।
चार्टर्ड अकाउंट सुधीर ठाकुर ने उद्योग एवं व्यापार व अन्य इनकम के टैक्स के बारे में बताया गया, इनकम के लिए व्यवसाय व उद्यमिता आवश्यक है।


अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे ने कहा कि प्राचीन भारत, पूर्ण रूप से समृद्ध और रोजगार युक्त था, विभिन्न आक्रांताओं ने लूट कर शून्य मे ला दिया था, आजादी के बाद भारत फिर से शिखर की ओर आगे बढ़ रहा है, इसके लिए स्वरोजगार और उद्यमिता को आगे बढ़ना अति आवश्यक है, साथ ही साथ स्वदेशी को भी अपनाना बहुत जरूरी है।
मुख्य वक्ता राकेश झंवर ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है, भारत को पुणः समृद्ध बनाना है तो सबको रोजगार की आवश्यकता है, और यह संभव है हुनरमंद कार्य, स्वरोजगार और उद्यमिता से। उद्यमिता के बारे में स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया किस तरह से पढ़ाई के बाद संघर्ष करते हुए आज रियल स्टेट मे सिनेट सिटी के डायरेक्टर, राइस मिल अन्य व्यापार करते हुए अपने आप को समृद्ध बनाया। सरकारी नौकरी से ही रोजगार मिलेगा यह संभव नहीं है, सरकारी नौकरी की संख्या लिमिटेड है, अपने हुनर से स्वयं के स्वरोजगार से व छोटे-छोटे उद्यम से रोजगार तैयार किया जा सकता है, सभी को कहीं ना कहीं मौका जरूर मिलता है और उस मौके को भुनाना हम सब की जवाबदारी होती है, सभी को अपना गोल तैयार करके कार्य करना पड़ेगा। स्थानीय व स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग से ही भारत को समृद्ध बनाया जा सकता है। इस कार्यक्रम का आभार गजेंद्र जांगड़े ने किया इस कार्यक्रम मे प्रोफेसर सिंग सर, प्रोफेसर गोविंद साहू, सुभाष यादव, माइकल साहू, दुर्गेश सिन्हा, हर्ष महेश्वरी, किशन मिनपाल व बीएससी की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

CG FIRST NEWS
Author: CG FIRST NEWS

CG FIRST NEWS

Leave a Comment

READ MORE

विज्ञापन
Voting Poll
9
Default choosing

Did you like our plugin?

error: Content is protected !!